लखनऊ : पिछले कई दिनों से यूपी में बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं ठंड बढ़ने की वजह से वाराणसी और कानपुर में इंटर तक के सभी स्कूलों को दो दिन तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। बता दें कि सुबह शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन-चार दिन तक तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें– जन विश्वास यात्रा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित भाजपा के दिग्गज हुए शामिल, विपक्ष पर साधा निशाना
वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले के सभी स्कूल 23 और 24 दिसंबर को बंद रहेंगे। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि आदेशों का सख्ती से पालन किया जाये। जिलाधिकारी कानपुर ने भी ट्वीट कर लिखा कि ‘अत्यधिक ठण्ड व शीतलहर के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर के कक्षा-12 तक के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान दिनांक 23 व 24, दिसम्बर को बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं।’
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।