मऊ : माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी रामअवध सिंह की 80 लाख की संपत्ति को बुधवार को प्रशासन ने कुर्क कर दिया। इस स्थान पर प्रशासन की झंडी लगा दी गई। बाद में इस जमीन की नीलामी कर भरपाई की जाएगी। प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही।
बता दें कि सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डुमरांव निवासी रामअवध सिंह पर 65 लाख रुपये का स्टांप बकाया है। इसकी कई बार नोटिस भी जारी की जा चुकी है। इसके अलावा पांच बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा भी कर लिया था। प्रशासन ने बीते दिनों बुलडोजर लगाकर जमीन अतिक्रमणमुक्त करा दिया था। यह जमीन भी करोड़ों की है। इस पर प्रशासन की तरफ से लगभग 15 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका गया है। इस प्रकार करीब 80 लाख रुपये का राजस्व बकाया है।
इसे भी पढ़ें– मुख्तार की पत्नी के होटल में बनीं 17 दुकानों की हुई कुर्की, 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुंचे और डुमरांव स्थित 1.70 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर लिया। इस जमीन पर खेती हो रही थी। जमीनों को कुर्क करने के बाद प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। एसडीएम सदर हेमंत कुमार चौधरी ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई के बाद जमीन की नीलामी की जाएगी। नीलामी के धन से बकाया राजस्व की भरपाई की जाएगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।