लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा चुनाव को टालने की सलाह देने के बाद अब चुनाव आयोग ने इसका जवाब दिया है। चुनाव टालने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हम अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश जाएंगे। हालात का जायजा लेने के बाद उचित फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने ओमिक्रॉन के खतरे पर चिंता जताते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव में कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जाए।
इसे भी पढ़ें– यूपी में नाईट कर्फ्यू लगाने को लेकर योगी सरकार ने दिए आदेश
कोर्ट ने सुझाव देते हुए कहा कि उनसे कहा जाए कि चुनाव प्रचार दूरदर्शन और समाचार पत्रों के माध्यम से करें। पार्टियों की चुनावी सभाएं एवं रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।