लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं। बता दें कि सीएम योगी ने मंगलवार की शाम को उच्चस्तरीय टीम-09 के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए। सीएम योगी ने स्कूल बंद रखने से लेकर शादी, जिम व सिनेमा हॉल में शामिल होने को लेकर भी निर्देश जारी किए।

इसके साथ ही उन्होंने माघ मेले में आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव दिखाना भी अनिवार्य कर दिया है। सीएम योगी ने नाईट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव किया है। पहले जहां यूपी में नाईट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक था वहीं अब इसे बढ़ाकर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को भी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए, जो इस प्रकार हैं-

ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए। जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों। बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दें। सीएम योगी ने कहा कि कोविड वैरिएंट की पहचान के लिए कराई गई जीनोम सिक्वेसिंग में 23 लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इन सभी के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग कराई जाए। सभी के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए।

बिना टीकाकरण वाले लोगों को चिह्नित किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी समिति और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को पूरी तरह सक्रिय किया जाए। गांवों में प्रधान के नेतृत्व में और शहरी वार्डो में पार्षदों के नेतृत्व में निगरानी समितियां क्रियाशील रहें। घर-घर संपर्क कर बिना टीकाकरण वाले लोगों को चिह्नित किया जाए और सूची जिला प्रशासन को दी जाए। जरूरत के मुताबिक लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए।

इसे भी पढ़ेंयूपी में शादी व सिनेमा हॉल से लेकर जिम और नाइट कर्फ्यू सहित माघ मेले के बदले नियम, स्कूल भी मकर संक्रांति तक बंद

कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। सीएम योगी ने कहा कि टेस्टिंग के महत्व को देखते हुए हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं। निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं, क्वालिटी टेस्टिंग अनिवार्य है। हर जिले के नोडल अधिकारी अपने संबंधित जिलों से संवाद करें, हर स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए।

कोविड कमांड एंड कंट्रोल एक्टिव रखें

सीएम ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश कि प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को 24×7 एक्टिव रखा जाए। पूर्व की भांति वहां नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। आईसीसीसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल मौजूद रहे। लोगों को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा दी जाए। आईसीसीसी हेल्प नंबर सार्वजनिक कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। लोग किसी जरूरत पर तत्काल वहां संपर्क कर सकते हैं। एम्बुलेंस 24×7 एक्टिव मोड में रहें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का बेहतर उपयोग किया जाए। सीएम हेल्पलाइन से लोगों से संवाद किया जाए।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *