चंडीगढ़ : प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी वीके भावरा को पंजाब का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले ही उनके नाम पर मुहर लगाई। सरकार ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से चार जनवरी को ही पंजाब में स्थायी डीजीपी लगाने के लिए तीन अफसरों का पैनल भेज दिया गया था। सूत्रों की मानें तो यूपीएससी की ओर से भेजे गए पैनल को लेकर वीरवार और शुक्रवार के बीच की रात को एक बजे तक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और गृह विभाग के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा आदि के बीच लंबी चर्चा चली लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका।

इसे भी पढ़ेंविदेश से आने वाले लोगों के लिए 7 दिन का क्वारेंटाइन अनिवार्य, केंद्र ने जारी की गाइडलाइन

हालांकि गृह विभाग की ओर से यह संकेत दिया गया था कि वीवार रात को ही फैसला हो जाएगा। फाइल पर केवल मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर करवाना की औपचारिकता बाकी है, लेकिन देर रात मीटिंग में भी यह फैसला नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि आज सीएम ने भावरा के नाम पर मोहर लगा दी है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *