लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। वहीं मायावती इस बार भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान खुद सतीश चंद्र मिश्रा ने किया है।

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मायावती पहले भी नहीं लड़ती थीं और इस बार भी वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। इससे पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सुप्रीमो मायावती और वह खुद, दोनों विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा मैं राजयसभा में हूं और बहन मायावती 5 राज्यों में पार्टी को चुनाव लड़वाएंगी।

इसे भी पढ़ें– यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका, सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के पास 400 उम्मीदवार नहीं होंगे, तो वे 400 सीटें कैसे जीतेंगे? न तो सपा सत्ता में आएगी और न ही भाजपा। उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग है और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *