डोमोहानी : गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (अप) आज शाम करीब पांच बजे डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गई। बीकानेर से गुवाहाटी जा रही इस ट्रेन के पटरी से उतरने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर मिली है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। ट्रेन की बोगी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बीकानेर से गुवाहाटी इस ट्रेन के मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जलपाईगुड़ी की जिला मजिस्ट्रेट मोमिता गोडाला बसु के मुताबिक हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को बोगियों से निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत के मुताबिक नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें– प्रियंका गांधी ने जारी की 125 उम्मीदवारों की सूची, उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां को भी टिकट
हादसे में प्रभावित लोगों की जानकारी प्राप्त के लिए प्रशासन ने गुवाहाटी के दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। 03612731622 और 03612731623 रेलवे हेल्पलाइन के इन दो नंबरों पर फोन करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। भारतीय रेलवे के मुताबिक इस हादसे में ट्रेन की 12 बोगियां प्रभावित हुई हैं। घटनास्थल पर डीआरएम और एडीआरएम पहुंच चुके हैं साथ ही एक राहत ट्रेन और मेडिकल वैन भी मौके पर पहुंच गई है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।