शाहजहांपुर : कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी ने अपने खेमे में बीजेपी के नेताओं को शामिल कर चर्चा बटोरी थी। लेकिन अब लग रह है कि सपा के नेता भी पार्टी का विरोध शुरू कर चुके हैं। इस कड़ी में शाहजंहापुर से सपा की प्रत्याशी सलोना कुशवाह ने साइकिल से उतरकर कमल थाम लिया है। सलोना ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की। बीजेपी ने तिलहर विधानसभा सीट से सलोना को प्रत्याशी के तौर पर टिकट दिया है।

आपको बता दें चर्चित तिलहर विधानसभा सीट के विधायक रोशन लाल वर्मा ने कुछ दिनों पहले बीजेपी को छोड़ दिया था। अब वे सपा में शामिल हो गए हैं, ऐसे में तिलहर की यह सीट खाली हो गई थी। ऐसे में सलोना का यहां से उम्मीदवार बनाया जा सकता है क्योंकि यह बीजेपी के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। सलोना कुशवाहा के बीजेपी में आने पर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना था कि सलोना के बीजेपी में आने पर पिछड़े समाज को मान सम्मान मिलेगा। सलोना कुशवाहा के बीजेपी में आने से बरेली मंडल में बीजेपी को ताकत मिलेगी। सलोना के अलावा विधायक शरदवीर भी सपा को छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ेंभाजपा में शामिल हुईं मुलायम सिंह की बहु अपर्णा यादव, सपा को लगा बड़ा झटका

सलोना जब भाजपा कार्यालय में पहुंची और पार्टी की सदस्यता ली तो वे भावुक हो गईं। सलोना का कहना था कि महिला होने के नाते सपा में मेरी कोई कद्र नहीं थी। मुझे द्रौपदी की तरह अपमानित करके पार्टी से निकाला गया। इससे मुझे गहरा आघात पहुंचा है। दूसरी ओर भाजपा में महिलाओं को मान सम्मान मिलता है। मुझे पार्टी में मान सम्मान के साथ शामिल किया गया है। भाजपा ने मेरा साथ देकर मेरी ताकत और बढ़ा दी है। अब मैं भाजपा में रहकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *