लखनऊ : सीएम योगी के खिलाफ खुद गोरखपुर से मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को बड़ी घोषणा की। चंद्रशेखऱ ने कहा कि वह अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव का बहुत सम्मान करते हैं और चाहते हैं कि वह सदन में जाएं। मायावती को लेकर भी चंद्रशेखऱ ने इसी तरह की बातें कहीं।
उन्होंने रविवार को लखनऊ में 35 दलों को मिलाकर सामाजिक परिवर्तन मोर्चा बनाया। उन्होंने कहा कि मोर्चा प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा। यह मोर्चा 2022 नहीं 2024 में भी साथ चुनाव लड़ेगा। आजाद ने प्रदेश पार्टी कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बहुत लोगों ने मुझे नकारा है, अब मैं बैसाखी के जरिए नहीं बल्कि खुद बढूंगा। अब बड़े लोगों से गठबंधन नहीं करेंगे। उन्हें समुद्र में नही कूदना है। नदियां बन कर अब खुद बड़ा होना है।
इसे भी पढ़ें- सपा ने की टीवी चैनलों के ओपीनियन पोल पर रोक लगाने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
जातियों के समूह को मिला कर लड़ाई लड़ेंगे। गैर-विवादित, गैर अपराधी और अच्छे लोगों को चुनाव लड़ाएंगे। अखिलेश बड़े भाई हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपने लोगों को अकेला खून के आंसू रोने के लिए नहीं छोड़ सकता। मुझे अखिलेश से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता को ठगा है। भाजपा को सत्ता से बाहर करना है। गोरखपुर से मेरे चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही गोरखपुर की तरफ कूच करूंगा। मुख्यमंत्री अहंकारी हैं और उनको गोरखपुर की जनता जवाब देगी।