लखनऊ: आम आदमी पार्टी की तरफ से 40 उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। यह पार्टी की चौथी सूची है। इस सूची में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कई चर्चित सीटों पर भी पार्टी की तरफ से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव की पारंपरिक सीट जसवंत नगर से आम आदमी पार्टी ने ज्ञानेश कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, उन्नाव में रेप पीड़ित की मां आशा सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में आप की तरफ से युवराज सिंह चंदेल को खड़ा किया गया है।
आम आदमी पार्टी के 40 प्रत्याशियों की चौथी सूची, जिसमें
Graduate: 13
Post Graduate: 08
LLB : 05
MBA : 02
PHD : 01
Doctor: 01
सभी को हार्दिक बधाई।अब तक 243 योग्य प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।
इस बार यूपी में चलेगी झाड़ू। pic.twitter.com/YC4recxOYL
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) January 25, 2022
इसे भी पढ़ें– कांग्रेस के स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल, पूर्वांचल में पड़ेगा बड़ा असर
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई चौथी लिस्ट में कासगंज की पटियाली सीट से यूसुफ पठान को जगह दी गई है, जबकि कानपुर नगर से सुनील बाबू, मैनपुरी की किसनी सीट से पप्पू कटेरिया, कासगंज से मनपाल सिंह कश्यप, अमरोहा से हेमेन्द्र सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं औरैया की बिधूना विधानसभा से जितेन्द्र सिंह सेंगर, आजमगढ़ की लालगंज सीट से आरक्षित वर्ग के डॉ. हरिराम, आजमगढ़ के सगड़ी से मुकेश राय, बहराइच से लक्ष्मी नारायण सोनकर, बरेली के मीरगंज से योगेश कुमार कालिया आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।