लखनऊः सात चरणों में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अब बहुत कम वक्त बचा है। सियासी दल अब तक कई चरणों के उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुके हैं। असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद उल मुस्लिमीन ने भी यूपी में अब तक 41 प्रत्याशियों की नामों का ऐलान कर दिया है। बुधवार रात जारी हुई सूची में आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई।

जारी हुई लिस्ट में मुरादाबाद कांठ सीट से रईस मलिक, मुरादाबाद रूरल से मोहम्मद फरघनी और मुरादाबाद नगर सीट से वकी रशीद का टिकट फाइनल किया गया है। वहीं पार्टी ने अमरोहा की हसनपुर सीट से मौलाना एहतिशाम रजा हाशमी और शाहजहांपुर जिले की शाहजहांपुर विधानसभा से नौशाद कुरैशी के नाम पर मोहर लगाई है। वहीं फिरोजाबाद जिले की फिरोजाबाद सीट से आसिफ इकबाल और कानपुर नगर के आर्या नगर विधानसभा से दिलदार गाजी और सिशामऊ विधानसभा सीट से अलाउद्दीन पर दांव चला है।
बता दें कि AIMIM ने यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की बामसेफ के साथ गठबंधन के तहत मैदान में उतरने का फैसला किया है। भागीदारी परिवर्तन मोर्चा यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *