लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की विभिन्न दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को 56 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में इटावा से लेकर आजमगढ़ सीट तक के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 27, 2022
सपा की तीसरी लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम दारा सिंह चौहान का है। दारा सिंह चौहान को घोसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह हाल ही में BJP छोड़ कर अखिलेश की सपा का दामन थामा था। बता दें कि दारा सिंह चौहान इससे पहले भाजपा में मधूबन सीट से चुनाव जीतकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे। सपा की ओर से अभी तक प्रत्याशियों की 3 लिस्ट जारी की जा चुकी है।
घोसी विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव ने अपने करीबी राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता राजीव राय और पूर्व विधायक कद्दावर नेता सुधाकर सिंह को दरकिनार कर दारा सिंह चौहान पर दांव लगाया है। अखिलेश यादव की ओर से पूर्व में ही उम्मीदवारों की दो सूची जारी की जा चुकी है। समाजवादी पार्टी अब तक 254 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अखिलेश यादव की पार्टी अब तक 254 सीटों के लिए प्रत्याशी घोाषित कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें– कांग्रेस ने जारी की 89 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिले में आने वाली विधानसभा की 7 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा तीसरी लिस्ट में की है। इसके अलावा बाराबंकी जिले के अंतर्गत आने वाली 4 सीटों के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बता दें कि बाराबंकी की कुर्सी, दियाबाद और रामनगर सीटों के लिए स्थानीय नेताओं के बीच खींचतान चल रही थी। अखिलेश यादव ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए उम्मीदवार तय कर दिए हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।