मऊ: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक मऊ जिले की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। भाजपा ने मऊ जिले की मधुबन सीट से रामविलास चौहान को टिकट दिया है। वहीं रामविलास चौहान को टिकट मिलने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिख रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने जिलाध्यक्ष को सामूहिक इस्तीफा सौंपा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दो दिन के भीतर प्रत्याशी को नहीं बदला तो वह अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने को बाध्य होंगे। वहीं भाजपा के जिला मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने गैर राजनीतिक फैसला लिया है उसे कार्यकर्ता खारिज कर रहे हैं। बता दें कि स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि घोषित प्रत्याशी का कभी विधानसभा क्षेत्र में आना- जाना हुआ ही नहीं है। ऐसे प्रत्याशी को वह स्वीकार नहीं करते हैं इसलिए उन्होंने जिलाध्यक्ष को सामूहिक इस्तीफा सौंपा है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।