लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 8 और प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसके साथ ही पूर्व में घोषित पांच सीटों पर टिकट बदले गए हैं। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मंजूरी मिलने के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने प्रत्याशियों की नई सूची और टिकट बदले गए प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी की ओर से अब तक 385 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।
यू पी विधान सभा चुनाव के लिये @ArvindKejriwal जी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने 8 प्रत्याशियों की सूची को मंज़ूरी दी।
सभी को बधाई एवम् शुभकामनाएँ।एक मौका केजरीवाल को pic.twitter.com/3ZytMrjlru
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) February 14, 2022
यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने बताया कि आजमगढ़ के मुबारकपुर से बबलू चौहान, गाजीपुर सदर से बिहारी लाल सिंह, गाजीपुर के जहूराबाद से शिव पूजन सिंह चौहान व जमानियां से रवि यादव, जौनपुर के मल्हनी से जय प्रकाश चौहान व मुंगराबादशाहपुर से जय प्रकाश पटेल, सोनभद्र के रॉबर्टसगंज से कुलदीप अग्रवाल और वाराणसी के शिवपुर से अनीसुर्रहमान को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें– मऊ से चुनाव नहीं लड़ेंगे मुख्तार अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी ने सपा-सुभासपा गठबंधन के सिंबल पर किया नामांकन
इसी प्रकार पांच सीटों पर प्रत्याशियों में बदलाव किया गया है। इनमें आजमगढ़ के दीदारगंज से रश्मि विश्वकर्मा व फूलपुर पवई से किरन जायसवाल, भदोही के औराई से कविता, चंदौली के चकिया से इं. प्रवीण सोनकर और सोनभद्र के ओबरा से रमाकांत पनिका अब चुनाव लड़ेंगे।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।