लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के बाद एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की कवायद में जुटी है, वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की लखनऊ में बैठक होने वाली है। समाजवादी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक 21 मार्च को सुबह 11:00 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी।
इसे भी पढ़ें– बसपा के सभी प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में हिस्सा लेने पर रोक, मायावती ने जारी किया निर्देश
इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में कई मामलों पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करेगी साथ ही स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर रणनीति बनाएगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।