लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं। BJP ने स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में वापसी की है। अब योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी चल रही है। कार्यक्रम का आयोजन इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में 45 हजार लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए 200 VVIP अतिथियों की सूची तैयार की गई है। सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के तमाम नेताओं को न्योता देने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि शपथ समारोह में 45 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 200 से ज्यादा VVIP गेस्ट की एक लिस्ट भी तैयार की गई है। समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती समेत विपक्ष के कई नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें– यूपी में कोविड संबंधी सभी पाबंदियां हटीं, जानें अब क्या-क्या खुलेंगे
इनके अलावा प्रदेश भर के उन लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से फायदा पहुंचा है। योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। लखनऊ सहित आसपास के जिलों से लाभार्थियों को शपथ ग्रहण समारोह में लाया जाएगा। खासतौर पर महिला लाभार्थियों को समारोह में शामिल किया जाएगा।