ढाका : बांग्लादेश के इस्कॉन राधाकांत मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका के इस्कॉन राधाकांत मंदिर में गुरुवार को तोड़फोड़ की गई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
गौरतलब है कि गत वर्ष अक्टूबर में भी बांग्लादेश के नोआखली में इस्कॉन टेंपल में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ के अलावा 16 अक्टूबर को भीड़ द्वारा एक भक्त की हत्या भी कर दी गई थी। बांग्लादेश में हुई हिंसा का भारत में विरोध किया गया था। बेंगलुरु में बांग्लादेश की हिंसा के विरोध के दौरान ‘जस्टिस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज’ और ‘प्रोटेक्ट अवर टेंपल इन बांग्लादेश’ लिखे पोस्टर देखे गए थे।
इसे भी पढ़ें– यूपी में कोविड संबंधी सभी पाबंदियां हटीं, जानें अब क्या-क्या खुलेंगे
अक्टूबर 2021 में बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर बेंगलुरु में इस्कॉन के अध्यक्ष मधु पंडित दास ने कहा था, हम बांग्लादेश में इस्कॉन भक्तों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अकारण हमलों पर अपना दर्द और पीड़ा व्यक्त करते हैं। हम उनके समर्थन और एकजुटता में खड़े हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।