नई दिल्ली: देश में पेट्रोल डीजल के दाम चार माह बाद बढ़ गए हैं। मंगलवार सुबह से डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढोतरी हुई है। तो वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।

इसे भी पढ़ें– 133 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, कई लोगों के मरने की आशंका

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.21 रुपये जबकि डीजल का दाम 87.47 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.82 रुपये व डीजल की कीमत 95.00 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.51 रुपये जबकि डीजल का दाम 90.62 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.16 रुपये लीटर है तो डीजल 92.19 रुपये लीटर है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *