लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद पर योगी आदित्यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस बीच खबर है कि योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद के सभापति को विधान परिषद की सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज दिया है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। वहीं विधान परिषद सभापति ने योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विधान परिषद में योगी आदित्यनाथ का पद 22 मार्च से रिक्त माना जाएगा। सीएम योगी सितंबर 2017 में विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे।