नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दाम आज शनिवार को फिर से बढ़ गए। सरकारी तेल कंपनियों ने इस हफ्ते चौथी बार रेट बढ़ाया है। आज भी देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है।
इस हफ्ते पेट्रोल-डीजल के भाव 3.20 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं। इस हफ्ते के पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते 137 दिनों तक कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि इस दौरान क्रूड के रेट करीब 45 फीसदी महंगे हो चुके हैं।
इसे भी पढें– योगी आदित्यनाथ दूसरी बार बने यूपी के सीएम, जानें और किस-किस ने ली शपथ
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 113.35 रुपये और डीजल 97.55 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 104.43 रुपये और डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 108.01 रुपये और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।