हापुड़: जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आठ मजदूरों की मौत का मामला सामने आ रहा है। वहीं इस घटना में काफी संख्या में लोगों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है। पूरी घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। इसके साथ ही राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने आईजी और कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें– भाजपा ने आजमगढ़ में निरहुआ को दिया टिकट, देखें बाकी प्रत्याशियों की लिस्ट
बता दें कि हादसे धौलाना थाना के यूपीएसआईडीसी में हुआ है। सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। इसके साथ ही मौके पर कई एंबुलेंस और शव वाहन मौजूद हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।