लखनऊ: बहुचर्चित अजित सिंह हत्याकांड में अपराधी गिरधारी शर्मा उर्फ कन्हैया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरधारी के पास से 9MM की पिस्टल भी बरामद की है. गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले उसने लखनऊ की कोर्ट में समर्पण के लिए अर्जी डाली, जिसमें 13 जनवरी की तारीख दी गई थी. बता दें कि एक हत्या के मामले में वाराणसी पुलिस ने गिरधारी पर एक लाख तक का इनाम घोषित किया था. दरअसल, 6 जनवरी को कठौता चौराहे के पास गिरधारी ने अपने साथियों के साथ अजित सिंह की हत्या कर दी थी.