लखनऊ: राजधानी समेत देश के 6 RSS दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दरअसल, रविवार को किसी ने लखनऊ निवासी डॉ. नीलकंठ मणि को मैसेज भेजकर अलीगंज स्थित RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मैसेज मिलते ही नीलकंठ ने लखनऊ पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद लखनऊ पुलिस ने तत्काल दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाते हुए पत्र में लिखे अन्य पांचों दफ्तरों को सूचना दी। हालांकि ब्लास्ट नहीं होने के बाद अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि राजधानी के अलीगंज सेक्टर एन के रहने वाले संघ कार्यकर्ता डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी के मुताबिक वह सुलतानपुर में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। साथ ही वह अलीगंज स्थित संघ के दफ्तर के सदस्य भी हैं। उन्होंने बताया कि बीते रविवार को उन्हें व्हाट्सऐप में इंटरनेशनल नंबर से एक लिंक आया और उसे खोलकर ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा।

नंबर बाहर का होने के कारण उन्होंने लिंक नहीं ​खोला। थोड़ी देर बाद उन्हें 3 और मैसेज आए। मैसेज में RSS के 6 दफ्तरों को रविवार रात 8 बजे बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज लिखा हुआ था। उसमें 4 जगह कर्नाटक, एक जगह अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित RSS दफ्तर व एक उन्नाव की थी। जिस वक्त उन्हें यह मैसेज मिला था तब वो सुलतानपुर में मौजूद थे। मैसेज पढ़ने के बाद प्रोफेसर सुलतानपुर से आनन-फानन में लखनऊ पहुंचे और मड़ियांव थाने में मामले की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें–  इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की टिप्पणियों को भारत ने बताया अनुचित और संकीर्ण, जारी किया बयान

थाना प्रभारी मड़ियांव अनिल कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें नीलकंठ मणि पुजारी से मामले की जानकारी मिली, वैसे ही उन्होंने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। हालांकि रात 8 बजे कोई भी विस्फोट नहीं हुआ। ऐसे में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैसेज कहां से आया उसके लिए साइबर क्राइम टीम समेत अन्य विभाग काम कर रहे हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *