प्रयागराज/सहारनपुर : शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में पूर्व बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी और विवादित बयान को लेकर जमकर बवाल हुआ। इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी भी की।
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद कुछ शरारती तत्वों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान नारेबाजी की गई, पुलिस ने जब उपद्रव रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसी बीच उपद्रवियों ने आगजनी कर पीएसी की गाड़ी को आग लगा दी। यह घटना अतरसुइया थाना क्षेत्र के अटाला के पास की है। उपद्रवियों को रोकने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
वहीं जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर की सड़कों पर नमाजी उतर आए। प्रदर्शन के दौरान नमाजियों ने नारा ए तकदीर का गुणगान किया। घटना सहारनपुर जिले के घण्टाघर चौराहे के पास की है। बवाल बढ़ता देख मुख्य बाजार के दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने उपद्रव कर रहे नमाजियों पर लाठियां चटकाईं। उपद्रव को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरआरएफ की टीमें लगाई गईं हैं। घटना स्थल पर कमिश्नर, आईजी, डीएम एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मुस्तैद हैं।
इसे भी पढ़ें– यूपी में 17 आईएएस अधिकारियों का तबादला
वहीं मुरादाबाद जिले में भी जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद पूर्व बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नमाजियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर रहे नमाजियों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।