लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में हुई थीं। ऐसे में आज दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और शाम 4 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयागराज ऑफिस से जारी किया जाएगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्र upmsp.edu.in या upresults.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा सर्वर डाउन होने या इंटरनेट न चलने की स्थिति में यूपी बोर्ड का रिजल्ट फोन पर एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें– यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख घोषित
बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र एसएमएस के माध्यम से भी यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को UP12 अथवा UP10 के साथ रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ही आ जाएगा।