सांगली: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवंगत बंधु पोपट वनमोरे और माणिक वनमोरे अक्सर कहा करते थे कि उन्हें विदेश की एक कंपनी से ‘ढेर सारा पैसा’ मिलने वाला है। एक ग्रामीण ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, ‘दोनों परिवार के लोग पढ़े लिखे थे। एक भाई (माणिक) पशु चिकित्सक था, जबकि दूसरा (पोपट) अध्यापक था। पोपट की बेटी कोल्हापुर में बैंक में कार्यरत थी। पूरे परिवार ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया यह चौंकाने वाली बात है।’
ग्रामीण ने न्यूज एजेंसी से कहा कि ‘दोनों भाई गांव वालों से बहुत घुल मिलकर नहीं रहते थे। वनमोरे भाई अक्सर कहते थे कि उन्हें विदेश स्थित एक कंपनी से ढेर सारा पैसा मिलने वाला है। ऐसा सुनने में आया है कि दोनों भाई कहते थे कि उन्हें 3000 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।’ एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि उसने सुना था कि वनमोरे भाइयों ने अपना पुराना घर बेच दिया था और नए मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस ने शुरुआती जांच में इस घटना को सामूहिक आत्महत्या करार दिया है। सभी 9 लोगों की मौत की वजह जहर खाना मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें– कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- ‘अगर मोदी हिटलर की राह पर चले तो हिटलर की तरह मरेंगे’
सांगली पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों के 3 शव एक जगह मिले और बाकी 6 शव घर में अलग-अलग जगह से मिले। पुलिस को शक है कि जहर पीने की वजह से इन लोगों की मौत हुई। हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि यह परिवार गंभीर आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। किसी भी शव पर जख्म या चोट का कोई निशान नहीं मिला है, और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। घर में दो सगे भाईयों का परिवार रहता था।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।