लखनऊ: बाराबंकी के तीन ब्लॉक तथा एक नगर पालिका परिषद एलडीए की सीमा में शामिल होंगे। प्राधिकरण ने बाराबंकी के निंदूरा, देवा, बंकी विकास खंड तथा नगर पालिका परिषद नवाबगंज को अपनी सीमा में शामिल करने प्रस्ताव शासन को भेजा है। लीडा तथा सीडा के साथ लखनऊ के अन्य सभी विकास खंडों के बचे क्षेत्र भी एलडीए की सीमा में शामिल होंगे। इसी के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण का नाम बदलकर लखनऊ महानगर विकास प्राधिकरण किया जाएगा। इन क्षेत्रों को शामिल करने के बाद एलडीए का दायरा 3091 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। अभी 1051 वर्ग किमी है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार के संबंध में अपर मख्य सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 5 जुलाई 2022 को बैठक हुई थी। बैठक में लखनऊ में हो रहे अनियोजित विकास पर नाराजगी जाहिर की गई थी। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ने एलडीए को अनियोजित विकास रोकने के लिए अपनी सीमा का विस्तार करने का निर्देश दिया था। खासकर अयोध्या रोड पर बाराबंकी तक हो रहे अनियोजित विकास के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा था। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद अब एलडीए ने सीमा विस्तार का प्रस्ताव तैयार करा लिया है। 10 अगस्त को एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने सीमा विस्तार का प्रस्ताव प्रमुख सचिव आवास को भेज दिया है। बोर्ड बैठक में इसे पास करा विस्तृत रिपोर्ट के साथ भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें– दिल्ली के डिप्टी सीएम के घर सीबीआई का छापा, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *