लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूकंप के तेज झटके से देर रात धरती हिली। लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह झटका इतना तेज था कि लोगों ने इसे गहरी नींद में भी महसूस किया, जिसके बाद कई लोग घर से बाहर निकलते दिखे। रात करीब 1.12 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा।

दरअसल, राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में यह भूकंप ऐसे वक्त में आया, जब लोग देर रात गहरी नींद में सोए हुए थे। इन इलाके में देर रात जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। हालांकि, भूकंप के तेज झटके में अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। मगर इस भूकंप से लोग सहमे हुए दिखाई दिए।

इसे भी पढ़ें–  लखनऊ विकास प्रधिकरण (LDA) का बदलेगा नाम, बढ़ाई जाएगी सीमा

इन इलाकों के कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप का यह झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कई सामान देर तक हिलते रहे। हालांकि, जन्माष्टमी होने की वजह से कई लोग देर रात पंडालों और घरों में जगे हुए थे। जैसे ही भूकंप आया, लोग सहमे हुए सड़कों पर निकलते हुए देखे गए।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *