रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी हैं। सोमवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर रामपुर जिला प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के समर्थकों की निशानदेही पर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से खुदाई के बाद नगर पालिका रामपुर की सफाई करने वाली मशीन बरामद की है। यूनिवर्सिटी से मशीन बरामद होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

बता दें कि सपा सरकार में सफाई करने के लिए करोड़ों रुपये की मशीन नगर पालिका रामपुर ने खरीदी थी, जिसका उपयोग नगर पालिका की जगह जौहर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था। वहीं जब 2017 में बीजेपी की सरकार आई और इन मशीनों की खोजबीन हुई तो पता चला कि यह मशीन यूनिवर्सिटी के अंदर काट कर दबा दी गयी हैं। इसी मशीन को सोमवार को पुलिस ने खुदाई के बरामद कर लिया।

एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि जुए के आरोप में दो अभियुक्त पकड़े गए थे, जिसमें एक का नाम सालिम है और दूसरे का अनवार है। यह दोनों आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला के बहुत नजदीकी हैं। इन्होंने पूछताछ पर कई बातों का खुलासा किया था। जिस आधार पर वाकर अली ने कोतवाली में एक मुकदमा पंजीकृत कराया। मुक़दमे के मुताबिक पूर्व की सरकार में नगर पालिका ने जमीन सफाई के लिए एक बहुत बड़ी मशीन खरीदी थी, जिसकी कीमत करोड़ों में थी। मशीन का इस्तेमाल आमलोगों की जगह यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था। जब नई सरकार बनी तो उस मशीन की खोजबीन हुई। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन, कुलपति और इनके साथियों ने मिलकर उस मशीन को कटवाकर जमीन में गाड़ दिया।

इसे भी पढ़ें–  मऊ : तमसा नदी में पलटी 16 छात्रों से भरी नाव

एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि जब इस मुकदमे की विवेचना शुरू हुई तो दोनों जुआरियों सालिम और अनवर ने बताया कि मशीन उन्हीं लोगों ने कटवाई थी और जौहर यूनिवर्सिटी में ही गाड़ दी थी। सालिम और अनवर की निशानदेही पर खुदाई हुई और एक मशीन बरामद हुई है। अभी आगे की कार्रवाई जारी है। अभी कई और राज खुलने बाकी है। ईडी ने भी इनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है। अभी हम इनके रिमांड के लिए अप्लाई कर रहे हैं, क्योंकि 24 घंटे में न्यायालय में अभियुक्तों को पेश करना होता है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *