प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव का अस्थि कलश विसर्जन प्रयागराज के संगम में किया गया। पिता का अस्थि कलश लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार सुबह प्रयागराज पहुंचे और गंगा-युमना के संगम में मुलायम सिंह की अस्थियों को प्रवाहित किया। इस दौरान सपा मुखिया के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद रहे।
बुधवार सुबह 11.40 के करीब अखिलेश यादव पिता का अस्थि कलश लेकर प्राइवेट प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग के जरिए संगम जाकर उन्होंने अस्थि कलश को विसर्जित किया। अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम ने जिला और पुलिस प्रशासन को पहले ही पूरे कार्यक्रम की जानकारी पत्र के माध्यम से दे दी थी। वहीं सपा जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने अस्थि विसर्जन की पूरी तैयारी करवा दी थी।
इसे भी पढ़ें– मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष
हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने बताया था कि नेताजी उनके पिता के समान थे। मुलायम सिंह की आखिरी इच्छा थी उनके अंतिम समय में पूरा परिवार एक साथ रहे। उनकी यही इच्छा पूरी करने के लिए शिवपाल यादव सहित मुलायम सिंह के सभी भाई-भतीजे साथ हैं। मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद अभी भी पूरा सैफई गांव शोक में डूबा है। नेताजी के पंचतत्व में लीन होने के बाद अखिलेश-डिंपल समेत यादव परिवार के सभी लोग शुद्धि संस्कार में शामिल हुए।