लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन और हेट स्पीच मामले में आजम खान को हुई सजा के बाद से खाली हुई उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधनसभा की सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इन दोनों सीटों पर आगामी 5 दिसंबर को उपचुनाव की वोटिंग और 8 दिसंबर को मतगणना कराने की घोषणा कर दी है।
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट से चुने गये सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का बीते 10 सिंतबर को निधन हो जाने से मैनपुरी लोकसभा सीट रिक्त हो गई थी। वहीं 27 सितंबर को हेट स्पीच मामले में सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान को कोर्ट से 3 साल की सजा हो जाने से रामपुर विधानसभा की भी सीट खाली हो गई थी। इसके चलते चुनाव आयोग ने आज शनिवार को मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है।
चुनाव आयोग द्वारा मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये जारी किये गये नोटिफिकेशन के मुताबिक आगामी 10 नवबंर से 17 नवंबर तक नामांकन किया जायेगा। 18 नवबंर को नामांकन पत्र की जांच की जायेगी। 21 नवबंर तक नाम वापसी की जा सकेगी। 5 दिसंबर को मतदान के बाद 8 दिसंबर को मतगणना की जायेगी। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा मैनपुरी और रामपुर में उपचुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद सपा की धडकनें तेज हो गई हैं क्योंकि सपा का गढ़ मानी जाने वाली इन दोनों सीटों को जीतना सपा के लिये अब किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। वहीं दूसरी ओर भाजपा सपा के गढ़ की इन दोनों सीटों पर कमल खिलाने के लिये इसे एक बड़े अवसर के रूप में देखते हुए नजर आ रही है।
मैनपुरी से जहां सपा यादव परिवार के सदस्यों में शामिल डिंपल, धर्मेन्द्र या फिर तेज प्रताप यादव में से किसी एक को अपनी प्रत्याशी बनायेगी तो वहीं रामपुर से भी इस बार आजम खान की बहू भी चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसे में भाजपा भी अब जल्द ही इन सीटों पर सपा के उम्मीदवारों को जोरदार टक्कर देने वाले अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।