मऊ: सदर विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। प्रयागराज में आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं रविवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उन्हें अपनी पार्टी का नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी का नेता बताया।
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर तिराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती युवक को देखने पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मऊ सदर से अब्बास अंसारी सुभासपा के सिंबल पर चुनाव जरूर लड़े, लेकिन वे समाजवादी पार्टी के नेता और प्रत्याशी थे।
इसे भी पढ़ें– अब्बास अंसारी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने उन्हें 12 सीटें दी थी। जिनमें से एक अब्बास अंसारी का भी था । ऐसे में अब्बास को पार्टी से निकालने के सवाल पर कहा कि यह हमारा काम नहीं, चुनाव आयोग का काम है। बाकी समाजवादी पार्टी क्या करती है इस बारे में कुछ नहीं कहना है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।