लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर भरम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में गठबंधन कर चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम और अनुभव ठीक नहीं रहा। लिहाजा अब पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
इस दौरान मायावती ने कहा कि बसपा को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। आरक्षण को लेकर सभी सरकारों का रैवया क्रूर रहा है। आरक्षण को लेकर बीजेपी भी कांग्रेस के नक़्शे कदम पर चल रही है। यही वजह है कि यूपी में निकाय चुनाव प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में भी प्रमोशन में आरक्षण को खत्म किया गया। इतना ही नहीं 17 ओबीसी जातियों को लेकर भी सपा सरकार में गैर संवैधानिक काम किया गया।
इसे भी पढ़ें– पोखरा के पास 68 यात्रियों के साथ विमान क्रैश, बचाव कार्य जारी