लखनऊ: बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के अधिकांश इलाके अभी भी गलन भरी ठंड की चपेट में हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम में बदलाव बृहस्पतिवार रात से होना शुरू हो सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जहां भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री या उससे कम दर्ज हो रहा है, वहां पाला पड़ने के आसार हैं। इन सबके बीच मंगलवार को मुजफ्फरनगर में दिन का न्यूनतम पारा 1.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कानपुर में ये दो डिग्री दर्ज हुआ।
चुर्क, फुर्सतगंज, झांसी, बरेली, आगरा में पारा 4 डिग्री या इससे कम ही दर्ज किया गया। वहीं छह डिग्री से कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में अलीगढ़, लखनऊ, मेरठ, हमीरपुर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, फतेहपुर शामिल रहे। दिन में कई जगह अच्छी धूप खिलने के कारण अधिकांश शहरों में मंगलवार को दिन अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान बढ़ा है, बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
इन इलाकों में शीतलहर का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी व आसपास के इलाकों के लिए मौसमी बदलावों का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक रायबरेली, फुर्सतगंज, फतेहगढ़ में 20 जनवरी को बारिश होने की संभावना है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।