मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन की गाड़ी का टायर फटने से डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे में डॉ. एसटी हसन, उनकी पत्नी और ड्राइवर जख्मी हो गए। निजी अस्पताल में उपचार के बाद परिजन उन्हें दिल्ली स्थित आवास पर ले गए।
यूपी दिल्ली बॉर्डर के पास दिल्ली में प्रवेश करते ही गाड़ी का टायर फट गया। जिससे गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में सांसद, उनकी पत्नी और ड्राइवर जख्मी हो गए।
इसे भी पढ़ें– मिशन 2024: 9 फरवरी को गाजीपुर आएंगे अखिलेश यादव
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने वाहन में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला और पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया। उनके भाई ने बताया कि तीनों की हालत ठीक है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. एसटी हसन और उनकी पत्नी दिल्ली स्थित आवास चले गए हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।