मेरठ: बीजेपी नेता का घर में गोली लगा शव मिलने के बाद पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गई है। फिलहाल पुलिस ने घर को सील करके सबूतों की तलाश तेज कर दी है। बता दें कि बीजेपी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांत गर्ग का गोली लगा शव मिला है। पूरी घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके की है।

बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांत गर्ग अपने परिवार के साथ रहते थे। पत्नी की मानें तो देर रात निशांत गर्ग शराब पीकर घर आए और मामूली बात को लेकर मारपीट करने लगे। जिसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि रात 3:00 बजे पत्नी घर छोड़कर चली गई, लेकिन शनिवार सुबह निशांत का गोली लगा शव घर से बरामद हुआ।

इसे भी पढ़ें–  यूपी में कई IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के डीएम बदले

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूरे घर को सील करके हत्या और आत्महत्या से जुड़े सबूतों की तलाश तेज कर दी गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर तलब किया गया। आपको बता दें कि निशांत गर्ग बीजेपी  का युवा चेहरा थे, जो पिछले करीब 5 सालों से सक्रिय राजनीति से जुड़े थे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *