प्रयागराज : अतीक अहमद के करीबी बिल्डर और करीबियों के 10 ठिकानों पर शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कुल 17.80 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में संपत्तियों के साथ अलग-अलग फर्म, कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें सीज कर दिया गया है। इन दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार अतीक के भाई अशरफ के एक बेहद करीबी बिल्डर के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
प्रयागराज में रियल एस्टेट कारोबारी अमित गोयल, अतुल द्विवेदी तो नई दिल्ली में रियल एस्टेट कारोबारी शरद गुप्ता, संतोष गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान संदिग्ध पेपर, मोबाइल, हार्ड डिस्क और नकदी बरामद की गई है। कई लैपटॉप और मोबाइल और हार्ड डिस्क भी ईडी के हाथ लगे हैं। इन कारोबारियों के ठिकानों पर कई दिनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई कई दिनों से चल रही है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।