मऊ: जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल ने सोमवार को एनआईसी में लेखपाल ई-सहायक मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। इस ऐप को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने विकसित किया है। यह ऐप लेखपालों के लिए काफी मददगार साबित होगा। इतना ही नहीं आम लोग भी इस ऐप की मदद से किसी भी तरह की जमीन की माप कर सकते हैं। साथ ही जमीन से जुड़े विभिन्न पैमानों की माप भी सिर्फ नम्बर डाल कर निकाली जा सकती है।
इस ऐप में अधिकाशत: उन्हीं फीचर्स को शामिल किया गया है, जो राजस्व लेखपाल के कार्यों को आसानी से तथा कम समय में पूरा करने में मदद करेंगे। इस एप में लेखपाल अपने हल्के से संबंधित कई सामान्य जानकारियो को अलग से सुरक्षित रख सकते हैं। इस ऐप में उपलब्ध कैलकुलेटर से रकबा को हेक्टयर, एकड़, बीघा-बिस्वा, वर्ग मीटर, वर्ग फुट आदि मानकों में आसानी से मापा जा सकता है।