नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। पहली बार पूर्णकालिक टेस्ट उपकप्तान चुने गए रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं और उनका टेस्ट टीम के साथ दौरे पर जाना संदिग्ध है। टीम इंडिया फिलहाल प्रोटोकॉल के तहत मुंबई हवाई अड्डे के पास तीन दिन के अनिवार्य क्वॉरेंटीन में हैं और भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट से दिसंबर 16 को जोहानेसबर्ग की उड़ान भरेगी। दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को स्थानीय नियम के हिसाब से भी प्रोटोकॉल के तहत क्वॉरेंटीन रहना होगा।

बता दें कि रोहित शर्मा के हाथ में नेट अभ्यास के दौरान तब चोट लगी, जब थ्रो-डाउन विशेषक राघवेंद्र उन्हें अभ्यास करा रहे थे। इसी दौरान राघवेंद्र का एक उठता हुआ थ्रो रोहित के ग्लव्स पर जाकर टकराया और इसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया। इससे पहले राघवेंद्र के ही थ्रो से अजिंक्य रहाणे भी चोटिल हो चुके हैं। टीम इंडिया और खासकर रोहित शर्मा के लिए यह चोट बड़ा झटका है। फिलहाल रोहित को जल्द ही एक्स-रे के लिए अस्पताल लेकर जाया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंबिना अनुमति के पत्‍नी की कॉल रिकॉर्ड करना निजता के अधिकार का हनन: हाईकोर्ट

इसी के बाद स्थिति साफ होगी कि चोट का असल स्टेटस क्या है। अगर चोट की स्थिति गंभीर होती है, तो फिर रोहित के पास टेस्ट सीरीज से बाहर होने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, लेकिन यह उनके लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी। क्योंकि वह पहली बार पूर्णकालिक टेस्ट टीम में उपकप्तान चुने गए थे। वह इस दौरे को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह में थे। उनका उत्साह इस बात से साफ समझा जा सकता है कि एक दिन पहले ही रविवार को उन्होंने बीसीसीआई टीवी को दिए लंबे इंटरव्यू में कई पहलुओं पर विस्तार से बात की।

साउथ दौरे के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, साहा, अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और सिराज।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *