मऊ : देश भर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के देखते हुए नए साल पर जश्न मनाने पर रोक लगाई जा रही है। इसी क्रम में मऊ जनपद में भी नए साल पर जश्न नहीं मनाने के निर्देश जारी किए गए है। जारी निर्देश के अनुसार 31 दिसम्बर और 1 जनवरी के दिन किसी के भी जश्न मनाते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जारी निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 31 दिसंबर 2021 की रात और दिनांक 01 जनवरी 2022 को नगर क्षेत्र मऊ में लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करते हुए होटल, रेस्टोरेंट्स, रोज गार्डन आदि स्थलों में किसी प्रकार का कोई जश्न ,उत्सव आदि नहीं मनाया जाएगा। समस्त थानाध्यक्ष नगर क्षेत्र को निर्देशित किया गया है कि कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़ें– पांच महीने बाद यूपी में मिले कोरोना के 100 से अधिक मामले, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
आगे कहा गया है कि यदि कोई रात में दिनांक 31 दिसंबर 2021 व 1 जनवरी 2022 को जश्न, उत्सव या पार्टी आदि मनाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस आदेश का समस्त थानाध्यक्ष कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।