मऊ: जिले में नौ अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों समेत पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दिया गया है। साथ ही साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश भी जारी किया। डीएम-एसपी ने चेताया कि हर हाल में चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
बताते चलें कि विधान परिषद चुनाव में सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पालिकाध्यक्ष, सभासद, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। एमएलसी चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्धसैनिक बल के जवानों समेत भारी संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान मतदान से लेकर मतगणना तक पुलिस के जवानों के हवाले रहेगी।
इसे भी पढ़ें– मऊ डीएम ने लेखपाल को किया निलंबित
गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी अरूण कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने संयुक्त रुप से उ. प्र. विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 मतदान के दृष्टिगत मतदान ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिस व अद्र्धसैनिक बल की बैठक लेते हुए सख्त दिशा निर्देश जारी किया। इसमें आदर्श आचार संहित गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए निर्देश जारी किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सख्ती के चेताया कि कानून का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा।