मऊ: जिले के शहर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस टक्कर से ऑटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक और ऑटो की टक्कर से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि यह हादसा शहर के ब्रम्हस्थान इलाके में हुआ है.