मऊ : AIMIM ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं. AIMIM की ओर से प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के उतारने की घोषणा भी कर दी गई है. इसके साथ ही AIMIM अपने संगठन को लगातार मजबूत कर रही है. इसी दौरान AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की मंजूरी से मऊ के जिला प्रभारी शमीम खान ने फैज अहमद को जिलाध्यक्ष बनाया है. अदरी में हुई बैठक के दौरान यह घोषणा की गई.