मऊ: जिले के मुंगेसर गांव में एक मड़ई में अचानक आग लग गई. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. आग की वजह से मड़ई में रखा सामान जल गया है. साथ ही मड़ई में बंधी महेंद्र राम की तीन भैंस भी आग की चपेट में आने से चोटिल हो गई हैं. बता दें कि यह हादसा शुक्रवार की रात करीब 12 बजे हुआ.