मऊ: जिले के सरवा इलाके में चार बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि कलीम नाम का युवक सड़क पर जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई. इसी बीच सड़क से गुजर रही दो अन्य बाइकें भी आपस में टकरा गईं. इस हादसे में कलीम घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.