मऊ: जिले के बलिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पूरा मामला बलिया मोड़ के पास रोजगार्डन का है, जहां एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.