मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. लूट के आरोपी के पास से लूटी गई मोबाइल भी बरामद की गई है. आरोपी का नाम प्रदीप गुप्ता है, जिसे सतनाम चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की तरफ से जिले में अपराध को नियंत्रित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है.