मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर सरायलखंसी पुलिस भी पहुंची. वहीं घायल को डायल 112 से जिला अस्पताल पहुंचाय गया. जिला अस्पताल में भर्ती युवक का इलाज चल रहा है. बता दें कि पूरा मामला गालिबपुर क्षेत्र का है.