मऊ: जिले के मोहमदाबाद में लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा सहिता दो आरक्षियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है. पुलिस अधिक्षक ने दारोगा सहित दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया है. बता दें कि दारोगा और दोनों आरक्षियों पर आरोप था कि चोरी के एक मामले में पकड़ गए आरोपी को इन्होंने बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक ने जांच में यह मामला सही पाया था. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए दारोगा अजय कुमार सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार और आरक्षी आनंद कुमार को निलंबित कर दिया है. मामले की विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी घोसी को सौंपी गई है. बता दें कि शनिवार को एसपी ने मोहमदाबाद कोतवाली का निरीक्षण किया था.
