मऊ: जिले में स्थित कलेक्ट्रेट में आग लग गई. वहीं कलेक्ट्रेट में स्थित जिलाधिकारी सभागार में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल रहा है. अपर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.